24 March, 2025
P&K उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी
Sun 30 Mar, 2025
संदर्भ :-
- केंद्र सरकार ने 28 मार्च 2025 को खरीफ फसलों के लिए फॉस्फेटिक और पोटैशिक (P&K) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंजूरी दी।
- इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य किसानों को किफायती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराना, फसल उत्पादन को बढ़ावा देना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
मुख्य बिन्दु : -
- सब्सिडी राशि: खरीफ सीजन 2025 के लिए कुल 37,216.15 करोड़ रुपये की सब्सिडी की व्यवस्था की गई है, जो रबी 2024-25 की बजटीय आवश्यकता से लगभग 13,000 करोड़ रुपये अधिक है।
- उर्वरक उपलब्धता: 28 ग्रेड के फॉस्फेटिक और पोटैशिक उर्वरकों पर सब्सिडी दी जाएगी। इसमें डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP), म्यूरिएट ऑफ पोटाश (MOP) और NPKS शामिल हैं।
- सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP): SSP पर माल ढुलाई सब्सिडी भी खरीफ 2025 तक बढ़ा दी गई है, जिससे इसके मूल्य में स्थिरता बनी रहेगी।
- उद्देश्य: इस पहल से किसानों को उर्वरक उचित और सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उनकी लागत में कमी और फसल उत्पादन में सुधार हो सके।
सरकार द्वारा अनुमोदित NBS दरें निम्नानुसार हैं:
- नाइट्रोजन (N): 47.02 रुपये प्रति किलोग्राम
- फॉस्फोरस (P): 28.72 रुपये प्रति किलोग्राम
- पोटाश (K): 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम
- सल्फर (S): 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम
पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) नीति :
- शुरूआत : 2010
- उद्देश्य: किसानों को रियायती मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना
- आधार: आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत जारी उर्वरक (नियंत्रण) आदेश (FCO), 1985 के अंतर्गत तैयार किया गया है
- पात्रता: NBS P&K उर्वरकों के 25 ग्रेडों के लिए लागू है , अर्थात् डाई अमोनियम फॉस्फेट (DAP), म्यूरिएट ऑफ पोटाश (MOP), मोनो अमोनियम फॉस्फेट (MAP), ट्रिपल सुपर फॉस्फेट (TSP) आदि।
- कार्यान्वित : उर्वरक विभाग द्वारा
- लागू : 22 उर्वरकों पर (यूरिया पर नहीं)
- अतिरिक्त सब्सिडी : मोलिब्डेनम (Mo) और जिंक जैसे द्वितीयक और सूक्ष्म पोषक तत्वों से समृद्ध उर्वरकों को