सुगम्य भारत अभियान (AIC)
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




सुगम्य भारत अभियान (AIC)

Wed 04 Dec, 2024

सदंर्भ :

  • दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘सुगम्य भारत अभियान’(AIC) ने 3 दिसंबर 2024 को 9 वर्ष पूरे किये।

मुख्‍य बिन्‍दु :

  • ‘सुगम्य भारत अभियान(AIC)/एक्सेसिबल इंडिया अभियान’ की शुरूआत 3 दिसंबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
  • यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग (DEPwD) का राष्ट्रव्यापी अभियान है।
  • "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के दृष्टिकोण पर आधारित इस अभियान का उद्देश्य तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करना था-
  1. निर्मित बुनियादी ढाँचा
  2. परिवहन प्रणाली
  3. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) पारिस्थितिकी तंत्र

अभियान की उपलब्धियां:

  • सुगम्य भारत अभियान ने पिछले नौ वर्षों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समावेशी वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिसमें निर्मित बुनियादी ढाँचे, परिवहन, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, शिक्षा और मीडिया पहुँच में सुधार शामिल हैं।

सुलभ अवसंरचना -

  • 50 शहरों में 25-50 भवनों की लेखापरीक्षा के लक्ष्य के अंतर्गत 1,671 सरकारी भवनों की सुगम्यता
  • 1,314 भवनों के नवीनीकरण के लिए 562 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

परिवहन -

  • सभी 35 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और 69 घरेलू हवाई अड्डों में से 55 में अब ब्रेल और श्रवण प्रणाली के साथ रैम्प, सुलभ शौचालय, हेल्पडेस्क और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
  • सभी अंतर्राष्ट्रीय/सीमा शुल्क हवाई अड्डों पर एयरोब्रिज उपलब्ध कराए गए
  • 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3,533 बस स्टेशनों में से 3,120 को सुगम्यता सुविधाओं से सुसज्जित किया गया
  • 709 रेलवे स्टेशनों को पूर्णतः सुगम्य बनाया गया है, जबकि 4,068 स्टेशनों को आंशिक रूप से सुगम्य बनाया गया

डिजिटल पहुंच -

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा सामग्री प्रबंधन ढांचे के अंतर्गत 95 केंद्र सरकार की वेबसाइटों को सुलभ बनाया गया
  • 676 राज्य सरकार की वेबसाइटों को सुलभ बनाया गया है, जिनमें से 476 लाइव हैं।

शिक्षा और भाषा सुलभता -

  • भारतीय सांकेतिक भाषा के प्रयोग, शिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 2015 में भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) की स्थापना की गई थी।
  • 2016-17 और 2023 के बीच कुल 183 छात्रों ने भारतीय सांकेतिक भाषा व्याख्या (डीआईएसएलआई) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा पूरा किया है

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस:

  • प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस (IDPD) मनाया जाता है। यह दिवस दुनिया भर में दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) कीसहनशीलता, सामर्थ्य, समाज मेंनेतृत्व एवंयोगदान का जश्न मनाता है।
  • इस वर्ष का विषय है "एक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना।"
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2006 में ‘दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन’ को अपनाया गया।
  • भारत द्वारा कन्वेंशन पर हस्ताक्षर : 30 मार्च 2007

दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अन्य पहल :

  • कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना-2015
  • पूर्व शिक्षा की मान्यता (Recognition of Prior Learning : RPL): 2021
  • दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना, 1999(2003 में संशोधित)
  • दिव्यांग छात्रों के लिये राष्ट्रीय फैलोशिप, 2012-13
  • दिव्यांगजनों के अद्वितीय पहचान पत्र (UDID)

Latest Courses