GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Thu 06 Jun, 2024

राष्ट्रीय समाचार

स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली और एयर-प्रवाह ऐप 

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (AQ-AIMS) का उद्घाटन किया और एयर-प्रवाह ऐप लॉन्च किया।
  • भारत सरकार के ‘कृषि और पर्यावरण में इलेक्ट्रॉनिक्स और ITC  अनुप्रयोगों पर राष्ट्रीय कार्यक्रम’ के तहत, कोलकाता स्थित ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांसड कंप्यूटिंग’ ने  इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद के टेक्समिन और उद्योग भागीदार JM एनविरॉलैब प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक बाहरी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली विकसित की है। यह प्रणाली पर्यावरण प्रदूषकों की निगरानी करेगी।

उद्योग 4.0 परिवर्तन

  • दूरसंचार विभाग ने उद्योग 4.0 परिवर्तन में स्टार्टअप्स के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को समर्थन देने के लिए एक पहल शुरू की है।
  • इसने “MSME के बीच उद्योग 4.0 बेसलाइन सर्वेक्षण” के लिए प्रस्ताव मांगे हैं, जो डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने और 5G और 6G प्रौद्योगिकियों के आगमन के लिए उद्योगों को तैयार करने के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

वार्शिक नीति संवाद शिविर

  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का दो दिवसीय 'वार्षिक नीति संवाद शिविर' नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार के निर्देशों के अनुसार NCC की चल रही विस्तार योजना की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैंकिंग एवं अर्थव्यवस्था

खाद्यान्न उत्पादन

  • देश में 2023-24 में कुल खाद्यान्न उत्पादन तीन हजार 288 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है।
  • कृषि मंत्रालय द्वारा जारी प्रमुख कृषि फसलों के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, कुल चावल उत्पादन एक हजार 367 लाख टन होने का अनुमान है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या में लेनदेन करने का नया विश्व रिकार्ड दर्ज किया।
NSE CEO: आशीष चौहान

खेल समाचार

ISSF विश्व कप 2024

  • भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने म्यूनिख में राइफल/पिस्टल के लिए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में 588 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई ।

22वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप

  • अनीशा और विशाल ने भोपाल में 22वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर के लिए मिश्रित एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता।

चर्चित व्यक्ति

शेख हसीना

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगी, मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेगे। 

सुनीता विलियम्स

  • भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ, पहले क्रू मिशन में बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली पहली महिला बनीं हैं।

नासा (NASA) :

संस्थापक: ड्वाइट डी. आइजनहावर स्थापना: 29 जुलाई, 1958 मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका

विविध

ओडिशा हाथी जनगणना-2024 

  • वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी अखिल ओडिशा हाथी जनगणना-2024 रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा में पिछले सात वर्षों में हाथियों की आबादी में मामूली 6% की वृद्धि दर्ज की गई है। 
  • रिर्पोट के अनुसार राज्य के 38 वन प्रमंडलों में हाथियों की कुल संख्‍या 2098 थी जिनमें 313 दांत वाले वयस्‍क हाथी, 13 वयस्क मखना, 748 वयस्क मादा, 148 उप-वयस्क नर, 282 उप-वयस्क मादा, 209 किशोर और 385 बछड़े शामिल हैं। राज्‍य के 13 प्रमंडलों में हाथियों की कोई उपस्थिति नहीं पाई गई।

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है ।

Latest Courses