GK Update
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




GK Update

Tue 05 Mar, 2024

राष्ट्रीय समाचार

हरित हाइड्रोजन संयंत्र

  • केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरियाणा के हिसार में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड की स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में स्थापित देश की पहली हरित हाइड्रोजन परियोजना का उद्घाटन किया।
  • यह स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिए विश्व का पहला ऑफ-ग्रिड हरित हाइड्रोजन संयन्‍त्र और रूफटॉप तथा फ्लोटिंग सोलर वाला विश्व का पहला हरित हाइड्रोजन संयन्‍त्र होगा। 
राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी  लॉन्च: 2023

ई- किसान उपज निधि (डिजिटल गेटवे), लॉन्च

  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) की 'ई-किसान उपज निधि' (डिजिटल गेटवे) लॉन्च की।
  • यह पहल प्रौद्योगिकी की मदद से किसानों की भंडारण व्यवस्था को आसान बनाएगी और किसानों को उनकी उपज के लिए उचित मूल्य प्राप्त करने में सहायता करेगी। 

प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर 

  • प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के कलपक्कम में भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर (500 मेगावाट) में ऐतिहासिक “कोर लोडिंग” की शुरुआत का अवलोकन किया।
  • इसके चालू होने के बाद भारत, रूस के बाद वाणिज्यिक रूप से संचालित होने वाला फास्ट ब्रीडर रिएक्टर रखने वाला दूसरा देश होगा।

रूस

राजधानी: मास्को मुद्रा: रूसी रूबल राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन

अंतरराष्ट्रीय समाचार

प्याज निर्यात : संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश 

  • भारत सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज निर्यात करने की अनुमति दी है। 
  • भारत सरकार ने तंजानिया को 30 हजार मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल और जिबूती और गिनी बिसाऊ को 80 हजार टन टूटे चावल के निर्यात की भी अनुमति दी है।

तंजानिया

राजधानी: डोडोमा मुद्रा: तंजानिया शिलिंग राष्ट्रपति: सामिया सुलुहु हसन

श्रीमद्भगवदगीता 

  • हरियाणा के कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सहयोग से श्रीलंका में पहली बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया।  
  • अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के पश्चात भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्रीलंका की संसद को पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भगवद गीता की एक प्रति भेंट किया गया।

श्रीलंका

मुद्रा: श्रीलंकाई रुपया राजधानियाँ: श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे (विधायी), कोलंबो (कार्यकारी और न्यायिक)

बैंकिंग एवं अर्थव्यवस्था

प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 67 अरब डॉलर का निवेश

  • केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के अनुसार केंद्र सरकार अगले छह वर्षों में प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 67 अरब डॉलर का निवेश करेगा।

इंटरऑपरेबल भुगतान प्रणाली

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने के लिए वर्ष 2024 में इंटरऑपरेबल भुगतान प्रणाली लॉन्च किया जाएगा।
  • विश्व के लगभग 46 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन भारत में होते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक

स्थापना: 1 अप्रैल 1935 मुख्यालय: मुंबई

रक्षा समाचार

नौसेना कमांडरों का सम्मेलन

  • वर्ष 2024 में नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण प्रारंभ हुआ, इस बार यह सम्मेलन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसका पहला चरण समुद्र में आयोजित किया जाएगा।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।  

प्रोजेक्ट सीबर्ड

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर्नाटक में नौसेना बेस कारवार में प्रोजेक्ट सीबर्ड के हिस्से के रूप में नौसेना अधिकारियों और रक्षा नागरिकों कर्मियों के लिए 320 घरों और 149 एकल अधिकारियों के आवास वाले दो प्रमुख घाटों और सात आवासीय टावरों का उद्घाटन किया ।

BEML, BEL और MIDHANI का रक्षा मंत्रालय  के साथ समझौता

  • रक्षा मंत्रालय ने भारी अनुप्रयोगों के लिए उपयोग किए जाने वाले इंजनों के लिए उन्नत ईंधन और नियंत्रण प्रणाली के स्वदेशी विकास के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने

खेल समाचार

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

  • फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन पेरिस में किया जायेगा। 
  • इस कार्यक्रम में पीवी सिंधु समेत 11 शटलर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

बैडमिंटन वर्ल्ड फ़ेडरेशन

स्थापना : 1934 मुख्यालय : कुआलालम्पुर, मलेशिया अध्यक्ष : पॉल-ऐरिक हौयर

ऐतिहासिक ओलिंपिक योग्यता

  • भारतीय पुरुष और महिला  टेबल टेनिस टीमों ने अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

प्राग मास्टर्स शतरंज

  • चेक गणराज्य में प्राग मास्टर्स शतरंज के पांचवें दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद ने हमवतन विदित गुजराती को हराया।

चर्चित व्यक्ति

डोनाल्ड ट्रम्प

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में कोलोराडो बैलेट अयोग्यता मामला जीत हासिल की है। 

बी साई प्रणीत

  • भारतीय शटलर बी. साई प्रणीत ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास की घोषणा की है ।

विविध

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव

  • युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के फाइनल का आयोजन किया गया 
राष्ट्रीय युवा संसद की थीम 'यंग वॉयस: एंगेज एंड एम्पावर फॉर नेशन ट्रांसफॉर्मेशन'

केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान 

  • केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में स्थापित केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) के 3 केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म

  • संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी में दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए हितधारकों के बीच समन्वय के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) के 'डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP)' के तहत संचार साथी पोर्टल पर 'चक्षु' सुविधा लॉन्च की है।
  • यह पोर्टल, एक अग्रणी पहल है जो नागरिकों को संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की सक्रिय रूप से रिपोर्ट करने के लिए सशक्त बनाती है। 

Latest Courses