रायसीना डायलॉग 2024
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




रायसीना डायलॉग 2024

Fri 23 Feb, 2024

सन्दर्भ

  • रायसीना डायलॉग का नौवां संस्करण 21 से 23 फरवरी तक राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इस वार्षिक सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
  • सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस मुख्य अतिथि रहे। 
  • ग्रीस के पीएम के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया।
  • यह 15 वर्षों के बाद ग्रीस के किसी नेता की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। आखिरी बार साल 2008 में ग्रीस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए थे।
  • 115 देशों के 2500 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से संवाद में शामिल हुए।
  • रायसीना डायलॉग 2024 की थीम चतुरंग है। यानी कॉनफ्लिक्ट (संघर्ष), कॉन्टेस्ट (प्रतियोगिता), को-ऑपरेट (सहयोग) और क्रिएट (निर्माण)। चतुरंग असल में भारत में शुरू हुआ एक खेल है, जिसे शतरंज और मकरक जैसे खेलों का पुराना स्वरूप कहा जाता है। 
  • इसमें चार सेनाएं होती हैं, जिनमें हाथी सेना, रथ सेना, घुड़सवार और पैदल सेना शामिल होती है।

सम्मेलन का विषय

  • इस सम्मेलन के लिए कुल छह विषय तय किए हैं। इनमें (1) टेक फ्रंटियर्स: विनियम और वास्तविकताएं, (2) ग्रह के साथ शांति: निवेश और नवाचार, (3) युद्ध और शांति: शस्त्रागार और विषमताएं, (4) उपनिवेशवाद से मुक्ति: संस्थान और समावेशन, (5) 2030 के बाद का एजेंडा: लोग और प्रगति और (6) लोकतंत्र की रक्षा: समाज और संप्रभुता आदि सम्मिलित हैं।

रायसीना डायलॉग के बारे में

  • रायसीना डायलॉग एक वार्षिक सम्मेलन है जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाता है। 
  • रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है जिसका उद्देश्य वैश्विक समुदाय के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को हल करना है। 
  • सम्मेलन की मेजबानी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन करता है। इसमें कई संस्थानों, संगठनों और व्यक्तियों का समर्थन भी हासिल होता है।
  • रायसीना डायलॉग की शुरुआत शंगरी ला डायलॉग की तर्ज़ पर वर्ष 2016 में की गई थी। 
  • गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय का मुख्यालय रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक), नई दिल्ली में स्थित है, इसलिये इसे रायसीना डायलॉग के नाम से जाना जाता है।

रायसीना डायलॉग से भारत को लाभ

  • रायसीना डायलॉग सरकार को अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विभिन्न स्थितियों और मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने हेतु एक मंच प्रदान करता है।
  • रायसीना डायलॉग से सरकार की कूटनीतिक क्षमता में वृद्धि हुई है।

Latest Courses