भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक
 
  • Mobile Menu
HOME BUY MAGAZINEnew course icon
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक

Thu 04 Jan, 2024

सन्दर्भ

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी. सऊद के निमंत्रण पर नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
  • इस दौरान दोनों नेता भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

पृष्ठभूमि

  • भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना 1987 में की गई थी और यह दोनों मंत्रियों को द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • गौरतलब है कि नेपाल अपनी 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति के तहत भारत का प्राथमिकता वाला भागीदार है।
  • डॉ. एस. जयशंकर की यह यात्रा दो करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसियों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है।

प्रमुख बिंदु

  • इस बैठक के बाद दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक विद्युत व्यापार समझौता किया जाएगा।
  • इसके तहत भारत अगले 10 सालों में 10 हजार मेगावाट बिजली की खरीद करेगा।
  • इसके अलावा सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर भी दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक में चर्चा होगी।
  • चार जनवरी को ही भारतीय विदेश मंत्री नवनिर्मित 132 केवीए के तीन प्रसारण लाइन का उद्घाटन करेंगे।
  • इनमें बिहार से लगी रक्सौल-परवानीपुर, कुशहा-कटैया और उत्तर प्रदेश के नौतनवा-मैनहवां ट्रांसमिशन लाइन शामिल हैं।
  •  यह ट्रांसमिशन लाइन भारत के सहयोग से निर्मित हुआ है।
  • इसी तरह भारत सरकार के सहयोग से काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय में निर्मित केंद्रीय पुस्तकालय भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

नेपाल के बारे में

  • नेपाल 5 भारतीय राज्यों- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के साथ सीमा साझा करता है। इसलिये यह सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का एक महत्त्वपूर्ण बिंदु है।
  • भारत-नेपाल बटालियन-स्तरीय संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण' भारत और नेपाल में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है।
  • भारत और नेपाल कई बहुपक्षीय मंचों को साझा करते हैं, जैसे- BBIN (बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल), बिम्सटेक , गुट निरपेक्ष आंदोलन  और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन आदि।

परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण तथ्य

नेपाल 

  • राजधानी: काठमांडू
  • मुद्रा: रुपया (NPR)
  • राष्ट्रपति: राम चंद्र पौडेल
  • प्रधान मंत्री: पुष्प कमल दहल

Latest Courses