पीएम पीवीटीजी विकास मिशन -
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




पीएम पीवीटीजी विकास मिशन -

Tue 14 Nov, 2023

सन्दर्भ -

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस (बिरसा मुंडा जयंती ) के अवसर पर जनजातीय समूह को सशक्‍त बनाने के लिए पीएम पीवीटीजी अर्थात विशेष रूप से सुविधा वंचित जनजातीय समूह विकास मिशन का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु -

  • पीएम पीवीटीजी कुल 24 हजार करोड़ रुपये की योजना है। 
  • मिशन को 9 मंत्रालयों के 11 हस्तक्षेपों के अभिसरण के माध्यम से लागू किया जाएगा। (उदाहरण के लिए, पीएमजीएसवाई, पीएमजीएवाई, जल जीवन मिशन आदि के माध्यम से) ।
  • केंद्रीय बजट 2023-24 में इस मिशन के शुरुआत की घोषणा की गई थी।
  • योजना को खासतौर पर बिखरी हुई, दूरस्थ और दुर्गम बस्तियों में रहने वाले आदिवासियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
  • इस योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टीविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। 
  • इसके साथ ही स्थाई आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। 
  • इस योजना को बिखरी हुई, दूरस्थ और दुर्गम बस्तियों में रहने वाले आदिवासियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
  • योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। 
  • इसके साथ ही स्थाई आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।

 पीवीटीजी जनजातियों के बारे में -

  • 18 लाख की आबादी वाली ये जनजातियां 18 राज्यों के 220 जिलों में फैले 22,544 गावों में रहती हैं। 
  • दुर्गम इलाकों में रहने के कारण आजादी के 76 सालों बाद भी उन तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है। 

परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण तथ्य -

बिरसा मुंडा -

  • ​जन्म: 15 नवंबर 1875, उलीहातू
  • मृत्यु : 9 जून 1900, रांची सेंट्रल जेल
  • आन्दोलन: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (मुंडा विद्रोह)
  • उपनाम: धरती आबा
  • बिरसा मुंडा के जयंती पर प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। 

Latest Courses