पश्चिम एशिया की त्रासदी
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




पश्चिम एशिया की त्रासदी

Tue 10 Oct, 2023

संदर्भ:

  • गाजा पट्टी पर प्रभुत्व रखने वाले आतंकी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर जो भीषण हमला किया गया, उससे पश्चिम एशिया  अशांति और अस्थिरता से घिर गया है।
  • गौरतलब है कि फिलिस्तीन ने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं ,इसके जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू कर दिया है।

पृष्ठभूमि -

  • इजरायल एक यहूदी देश है जबकि फिलिस्तीन मुस्लिम बहुल देश है जिस पर हमास शासन करता है।
  • विदित हो कि इजराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य संघर्ष इजरायल की स्थापना के पहले से ही जारी है।
  • फिलिस्तीन और कई मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं, वहीं इजरायल औऱ फिलिस्तीन दोनों दी देश येरूशलम को अपनी राजधानी मानते हैं।
  • इन दोनों देशों के बीच सदियों से गाजा औऱ येरूशलम पर कब्जे की लड़ाई जारी है।

 प्रमुख बिंदु:

  • वर्ष 1948 में इजरायल के निर्माण के बाद से इस राष्ट्र में सबसे खतरनाक हमला कहा जा रहा है।
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट के अनुसार गाजा पट्टी से एक लाख 87 हजार से अधिक लोग विस्‍थापित हुए हैं और ये संख्‍या बढ़ने की संभावना है।
  • इजरायली संयुक्त राष्ट्र के राजदूत गिलाद एर्दान के अनुसार, यह स्पष्ट रूप से प्रलेखित युद्ध अपराध है।
  • एर्दान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इजरायल का पूरा समर्थन करने और हमास के कार्यों की निंदा करने की अपील की।  

 भारत-इज़रायल संबंध:

  • भारत ने वर्ष 1950 में इज़रायल को आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी।
  • दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी, 1992 को स्थापित हुए।
  • भारत एशिया में इज़रायल का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है और विश्व स्तर पर सातवाँ सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।
  • भारत, इज़राइल से हथियारों के सबसे बड़े आयातकों में से एक है।
  • गौरतलब है कि भारत इस क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील करता रहा है।

 भारत फिलिस्तीन सम्बन्ध :

  • वर्ष 1947 में भारत फिलिस्तीन के बंटवारे के विरुद्ध था।
  • 1970 के दशक में भारत ने पीएलओ और उसके नेता यासिर अराफात का समर्थन किया था।
  • इसके पश्चात वर्ष 1975 में भारत पीएलओ को मान्यता देने वाला भारत पहला गैर-अरब देश बन गया था।
  • वर्ष 1988 में भारत ने फिलिस्तीन को एक देश के रूप में औपचारिक तौर पर मान्यता दी थी।
  • भारत ने वर्ष 1996 में फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण की स्थापना के बाद गाजा में अपना रेप्रेजेंटेटिव ऑफिस भी खोला था।
  • हालांकि 2003 में इसे 'रामाल्लाह' में शिफ्ट कर दिया गया।
  • फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वर्ष 2008 में भारत दौरे के दौरान नई दिल्ली में फिलिस्तीनी दूतावास भवन का शिलान्यास किया था।

हमास (Hamas)

  • हमास फिलिस्तीनी क्षेत्र का सबसे प्रमुख इस्लामी चरमपंथी संगठन है।
  • 1987 के जन आंदोलन के दौरान इसका गठन हुआ था।
  •  यह फिलिस्तीनी क्षेत्रों से इज़राइली सेना को हटाने के लिये संघर्ष चला रहा है।
  • हमास गाज़ा पट्टी में ख़ासा लोकप्रिय है।
  • इस संगठन का प्रभावशाली अध्यात्मिक नेता शेख अहमद यासीन है।

 भारत का स्टैंड :-

  • वर्तमान में भारत के दोनों देशों के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं । इसलिए भारत कई वर्षों से दोनों देशों के साथ अलग -अलग सम्बन्ध निभाता आया है।
  • वर्तमान परिस्थिति में  जहां इजरायल फिलिस्तीन मुद्दे पर विश्व दो हिस्सों में बंट गया है, वहीं भारत ने किसी गुट में शामिल हुए बिना हमास द्वारा इजरायल पर किये गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है ।

 परीक्षा उपयोगी महत्पूर्ण तथ्य:

इज़राइल

  • राजधानी: येरूशलम
  • आधिकारिक भाषा: हिब्रू
  • महाद्वीप: एशिया
  • प्रधान मंत्री: बेंजामिन नेतन्याहू

 फ़िलिस्तीन

  • राजधानियाँ: जेरूसलम, रामल्लाह
  • राष्ट्रपति: महमूद अब्बास
  • प्रधान मंत्री: मोहम्मद शतयेह

Latest Courses