UP Panchayat Sahayak
 
  • Mobile Menu
HOME
LOG IN SIGN UP

Sign-Up IcanDon't Have an Account?


SIGN UP

 

Login Icon

Have an Account?


LOG IN
 

or
By clicking on Register, you are agreeing to our Terms & Conditions.
 
 
 

or
 
 




UP Panchayat Sahayak

Mon 17 Jun, 2024

(UP Panchayat Sahayak)

शासनादेश संख्या-269 / 33-3-2024, दिनांक - 15.03.2024 के अन्तर्गत पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर चयन हेतु निम्नांकित योग्यता व विवरण के अनुसार आवेदन पत्र योग्य अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते है:-

  •   कुल रिक्त पद - 4821
  •   ग्राम पंचायतवार अवशेष पदों का विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप पंचायतीराज विभाग की वेबसाईट https://panchayatiraj.up.nic.in एवं https://prdfinance.up.gov.in पर उपलब्ध है।
  •  आवेदन तिथि - 15.06.2024 से 30.06.2024 तक ।

पंचायत सहायक / एकाउण्टेन्ट कम - डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के चयन की समय-सारिणी

क्र०सं० भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय
1 ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक / अकाउन्टेंट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जाना। 12 जून, 2024 से 14 जून, 2024
2 जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 15 जून, 2024 से 30 जून, 2024
3 जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना। 01 जुलाई 2024 से 06 जुलाई, 2024
4 ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जाना। 07 जुलाई 2024 से 14 जुलाई, 2024
5 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति । 15 जुलाई, 2024 से 21 जुलाई, 2024
6 ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना । 22 जुलाई, 2024 से 24 जुलाई, 2024

आवेदन की प्रक्रिया:- निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचनाएं अंकित कर व्यक्तिगत रुप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराया जाएगा। समरत चयन प्रक्रिया शासनादेश संख्या-42 / 2021 / 1235/33-3-2021/989, दिनांक 25.07.2021 में दिये गये प्राविधानों के अनुरुप संचालित होगी।

Full Notification 

 Click Here

Official Notification

 Click Here

Latest Courses